200.मछली कहां से श्वास लेती हैं?
(a) नाक (b) फेफड़ों
(c) गलफड़ा (d) पंख (C)
===============
201. डी डी टी के व्यावसायिक उत्पादन में कच्चे माल उपयोग किये जाते हैं, वे हैं-
(I Grade School Lecturer 2016)
(a) क्लोरो-बेंजीन व बी एच सी
(b) क्लोरो-बेंजीन व क्लोरल
(c) क्लोरो-बेंजीन व क्लोरीमीथेन
(d) क्लोरो-बेंजीन व क्लोरोफॉर्म (b)
202. निम्नलिखित में से कौन से पादप से कीटनाशी पाइरेत्रम बनाया जाता हैं?
(Patwar Exam 13.02.2016)
(a) साइमो पोगोन (b) क्राइसेन्थीमम
(c) टेफ्रोसिया (d) बिटीबैरिया (b)
203. हार्मोन उत्पादन से सम्बनि एक फलन है (Patwar Exam 13.02.2016)
(a) हाइपोथेलेमस (b) पोंस
(c) समुद्री घोड़ा (d) मज्जा (a)
204. अफीम के पौधे का कौन-सा हिस्सा औषधीय महत्व का है?
(Police Constable Exam-2007 (11))
(a) बीज (b) छाल
(c) जड़ (d) कच्चे फलों का दूध (d)
205. नीम के वृक्ष में पुष्प किस माह में खिलते हैं? (Police Constable Exam-2006-07)
(a) सितम्बर-अक्टूबर (b) जनवरी-फरवरी
(c) मई-जून (d) मार्च-अप्रैल (c)
206. कौनसा पौधा परजीवी या मृतजीवी हैं? (Police Constable Exam-2008)
(a) अफीम (b) गोभी
(c) मशरूम (d) टमाटर (c)
207. मिर्ची से उत्पन्न जलन का कारण है (Head Master Exam 2012)
(a) लाइकोपोन (b) विटामिन सी
(c) कैप्सिसिन (d) फियोफाइरिन (c)
208. रेड-रॉट बीमारी किस फसल की है? (Police Constable Exam-2005)
(a) गन्ना (b) गेहूं
(c) चावल (d) मटर (a)
209. मधुमक्खी पालन को कहते हैं- (RPSC LDC-23.10 .2016)
(a) एपिकल्चर (Apiculture) (b) सिल्विकल्चर (Silviculture )
(c) सेरिकल्चर (Sericulture) (d) जलीय संवर्धन (Aqua Culture) (a)
210. भारत में उत्तम किस्म के मोती का निर्माण किस जन्तु द्वारा होता हैं?
RPSC LDC-11.01.2014)
(a) माइटिस द्वारा (b) पिक्टाडा द्वारा
(c) युनिओ द्वारा (d) एनोडोन्टा द्वारा (b)
211. निम्न में से कौन सी दवा पादप की छाल से प्राप्त की जाती है?(RPSC LDC-11.01.2014)
(a) एकोनाइट (b) एफेड्रीन
(c) बैलाडोना (d) कुनैन (d)
212. लाल मूंगा (Red Moonga) होता है
(a) एक पादप उत्पाद (b) एक जन्तु उत्पाद
(c) एक प्रकार का पत्थर (d) एक कवक उत्पाद (b)
213. हाथी दांत (Tusk) होता है, रूपान्तरित (RPSC LDC-17.02.2012)
(a) ऊपरी रदनक (Canine) (b) निचला कृतनक (Incisor)
(c) निचला कृतनक (Incisor) (d) ऊपरी चर्वणक (Molar ) (a)
214. क्विनिन (Quinine) को प्राप्त किया जाता है, सिनकोना वृक्ष की-
RPSC LDC-17.02.2012)
(a) जड़ों से (b) फूलों से
(c) छाल से (d) पत्तों से (c)
215. रेशम (Silk) बना होता है- (RPSC LDC-17.02.2012)
(a) किरेटिन प्रोटीन से (b) कोलेजन प्रोटीन से
(c) इलास्टिन प्रोटीन से (d) फिब्रोइन (Fibroin) प्रोटीन से (d)
216. निम्नलिखित में से तना (Stem) है- (RPSC LDC-17.02.2012)
(a) आलू (b) शलजम
(c) बंदगोभी (d) टमाटर (a)
217. पेड़ जिसके पत्तों का उपयोग मेंहदी (Heena) के रूप में किया जाता है।
(RPSC LDC-17.02.2012)
(a) अकेसिया (b) इन्डिगोफेरा
(c) फाइकस (d) लासोनिया (d)
218. एक्टिनोमाइसिन (Actinomycin) प्रति जैविक को प्राप्त किया जाता है
(RPSC LDC-17.02.2012)
(a) वायरस से (b) बैक्टीरिया से
(c) कवक से (d) शैवाल से (c)
219. फसल को हानि पहुंचाने वाला कीट कहलाता है (RPSC LDC-17.02.2012)
(a) शत्रु (b) परजीवी (Parastie)
(c) परपोषक (Host) (d) पीड़ (Pest) (d)
220. कपास के रेशों का स्त्रोत है (महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-29.11.2015 (Non- TSP))
(a) बेस्ट रेशा (b) बीज रोम
(c) स्तम्भ रोम (d) पत्ती के रोम (b)
221.पादप के किस भाग से अफीम प्राप्त होती है.
महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-20.12.2015 (TSP))
(a) तना (b) जड़
(c) पत्ती (d) अपरिपक्व कैप्सूल (d)
222. पौधे, जो कड़ी सर्दी में भी जीवित रहते हैं तथा उन्हें प्रति वर्षदुबारा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं, उनको क्याकहते है?
constable Exam 2018 (1st Shift 15-07-2018)
(a) बारहमासी पौधा (b) मासिक पौधा
(c) दो वर्षीय पौधा (d) छमाही पौधा (a)
223. अदरक एक भूमिगत स्तम्भ है, होता है कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक(जैविक) 2019 परीक्षा
(a) प्रकंद (b) कंद
(c) घनकंद (d) रनर (a)
224. निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?
Tax. Assistant Exam 2018 (14-10-2018)
(a) गुलाब (b) सूरजमुखी
(c) कमल (d) गैंदा (b)
225. 'प्रजातियों की उत्पत्ति' एक रचना है UPTET (I-V) 15 OCT, 2017
(a) अरस्तू की (b) चार्ल्स डार्विन की
(c) मेंडेल की (d) रॉबर्ट हुक की (b)
226. निम्नलिखित में से कौन से पौधे दूर-दूर प्रसारित होंगे ? UPTET (1-V) 2 FEB, 2016
(a) बीजाणु द्वारा प्रकीर्णित पौधे (b) बीज द्वारा प्रकीर्णित पौधे
(c) फल द्वारा प्रकीर्णित पौधे (d) कायिक जनन द्वारा वितरित (d)
227. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन होता है UPTET (I-V) 2 FEB, 2016
(a) मूल शीर्ष में (b) पराग कणों में
(c) तने में (d) पराग कोष में (d)
228. प्याज, आलू, अदरक है- UPTET (I-V) 2 FEB, 2016
(a) जड़ (b) तना
(c) अपस्थानिक जड़ें (d) शल्क पत्र (b)
229. निम्न में से कौन सा पादप उत्पाद साबुन का विस्थापन है?UPTET (I-V) 2 FEB, 2016
(a) रुद्राक्ष (b) रीठा
(c) तेंदू (d) उपरोक्त सभी (b)
230. इनमें से कौन द्विबीजपत्री पौधा है? UP TET (I-V) 23 FEB, 2014
(a) बांस (b) केला
(c) गन्ना (d) सरसों (d)
231. पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है? UPTET (I-V) 23 FEB, 2014
(a) जाइलम (b) फ्लोएम
(c) कैम्बियम (d) पैलीसेड (a)
232. सिल्वीकल्चर सम्बन्धित है- UPTET (I-V) 27 JUN, 2013
(a) वन एवं वन्य उत्पाद (b) सिल्क
(c) फूल (d) उर्वरक (a)
233. बगुला भैंस पर बैंठता है, क्योंकि CTET (I-V)21 FEB,2016
(a) बगुला तथा भैंस में सहजीवी का संबंध है
(b) बगुला मनोरंजन के लिए भैंस पर बैठता है
(c) भैंस बगुले को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने मदद करती हैं।
(d) बगुला भैंस को डराना चाहता है (a)
234. निम्नलिखित में से जड़ का कौन-सा कार्य पौधे के लिए नहीं है? CTET (I-V) 21 FEB, 2016
(a) भोजन भंडारण/संचित करना
(b) ह्यूमस उपलब्ध कराना
(c) पौधे को सहारा देना
(d) जल तथा खनिजों का अवशोषण करना (b)
235. निम्नलिखित में से कौन बीज नहीं है? CTET (I-V) 20 SEP, 2015
(a) गेहूं (b)काली मिर्च
(c) साबूदाना (d) सौंफ (c)
236.पंखुड़ियों के अंदर, फूल के बीच में कुछ पतली पाउडर जैसी रचनाएं दिखाई देती है जिन्हें कहते हैं CTET (I-V) 28 JUL, 2013
(a) वर्तिकाग्र (b) परागकोश
(c) पराग (d) मूलांकुर (c)
237. पौधों में प्रकाश-संश्लेषण क्रिया किस रंग में सबसे अधिक होती है?
U TET (1-V) 26 JAN, 2011
(a) नीला (b) पीला
(c) लाल (d) हरा (c)
238. माइटोकॉण्ड्रिया : ए.टी.पी. :: राइबोसोम : ? [CTET,Dec-2018]
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा
(c) प्रोटीन (d) विटामिन (c)
239. विश्वभर में लोगों द्वारा योग किया जाता हैं, क्योंकि [CTET,Dec-2018]
(a) यह एक आसान व्यायाम है
(b) यह लोगों को स्वस्थ रखता है
(c) यह भूख बढ़ाता है
(d) यह खुशियाँ लाता है (b)
240. सेलुलोज-बहुल खाद्य पदार्थ (रुक्षांश) मानव के सन्तुलित आहार के आवश्यक अवयव माने जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सेलुलोज के बारे में सही है ?
[CTET, Feb-2016]
(a) मानव में सेलुलोज-पाचक एन्जाइम नहीं होते
(b) सेलुलोज एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है, जो मानव रुधिर में अवशोषित होकर ऊर्जा प्रदान करता है
(c) सेलुलोज आसानी से छोटे-छोटे अवयवों में टूट जाता है, जोरुक्षांश के रूप में निष्कासित हो जाते हैं
(d) मानव में उपस्थित सेलुलोज-पाचक जीवाणु, सेलुलोज को रेशों में परिवर्तित कर देते हैं। (a)
241.नीचे कुछ खाद्य पदार्थ दिए गए हैं
(1) उबले और पिसे आलू (II) उबले और चबाए हुए चावल
(III) रोटी (ब्रेड) का एक टुकड़ा (IV) चीनी (शर्करा) का घोल
(V) नारियल का तेल
आयोडिन घोल के साथ परीक्षण करने पर उपरोक्त में से कौन नीला-काला रंग प्रदान करेंगे?
[CTET Feb. 2014]
(a)1, II और III (b)I, III और V
(c)I और III (d) II और IV (c)
242.खाद्य पदार्थ में प्रोटीन की उपस्थिति का परीक्षण करने के कुछ चरण नीचे दिए गए हैं। ये चरण सही क्रम में नहीं हैं :
1. खाद्य पदार्थ का कुछ भाग परखनली में लेकर इसमें 10 बूँद जल डालिए और परखनली को हिलाइए।
2. परीक्षण किए जाने वाले खाद्य पदार्थ का पाउडर अथवा पेस्ट बनाइए।
3. परखनली में 10 बूंद कास्टिक सोडा विलयन की डालिए और भली-भाँति हिलाइए।
4. इसमें 2 बूँद कॉपर सल्फेट विलयन की मिलाइए । इन चरणों का सही क्रम है :
[СТЕТ July-2013]
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 1, 4, 3
(c) 2, 1, 3,4 (d) 4, 2, 1,3 (b)
243.आहारी रेशेः [CTET Jan. 2012]
(a) कोलैजन रेशों से बनते हैं
(b) प्रोटीनों से बनते हैं
(c) रुक्षांश भी कहलाते हैं
(d) सेलूलोज और प्रोटीनों से बनते हैं (c)
244. माँसपेशियों की सुचारू क्रिया के लिए ...... खनिजों की पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता होती है।
[CTETJan. 2012
(a) आयोडिन एवं फ्लुओरीन
(b) लौह एवं आयोडीन
(c) लौह एवं कैल्शियम
(d) सोडियम एवं पोटैशियम (c)
245.खाद्य पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक नमक और चीनी : [CTETJune. 2011
(a) के कारण सूक्ष्म जीवी कोशिकाएँ फट जाती है
(b) के कारण सूक्ष्म जीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
(c) खाद्य पदार्थों से पानी निकाल देते हैं
(d) सूक्ष्म जीवी कोशिकाओं का द्रव्य संकुचन करते हैं (d)
246. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का स्रोत नहीं है ? [UPTET, Nov-2018]
(a) विटामिन (b) प्रोटीन
(c) वसा (d) कार्बोहाइड्रेट (a)
247. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूक्ष्म पोषक तत्त्व नहीं है ? [UPTET, Nov-2018]
(a) सिलिकॉन b) सोडियम
(c) कॉपर d) कैल्सियम (a)
248.. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल विटामिन भी है ? [UPTET, Oct-2017]
(a) फॉर्मिक अम्ल (b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(c) मैनिक अम्ल (d) पामिटिक अम्ल (b)
सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए । [UTET, Jan-2017]
सूची 1 (विटामिन) सूची II (रासायनिक नाम)
A. विटामिन A 1. टोकोफेरॉल
B. विटामिन B 2. रेटिनॉल
C. विटामिन D 3. थाइमिन
D. विटामिन E 4. कैल्सीफेरॉल
कूट
A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 2 3 4 1
(c) 2 3 1 4
(d) 4 3 1 2 (b)
249. स्कर्वी (रोग) किस विटामिन की कमी के कारण होता है ? [UPTET, Dec-2016]
(a) विटामिन-D (b) विटामिन-K
(c) विटामिन-C (d) विटामिन-A (c)
250. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है (UPTET, Dec-2016]
(a) Fe (b) Ni
(c) MO (d) Pt (b)
0 Comments
Thanku We will Contact you Back Soon