SCIENCE IMPORTANT QUESTION FOR ALL EXAM Q 1 TO 50
1.चेचक के टीके का आविष्कार ........के द्वारा किया गया है | (CTET,Dec-2018)
a) रोनाल्ड रॉस b) रॉबर्ट कोच
c) एडवर्ड जेनर d)अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c)
2) निम्नलिखित में से किसका उपयोग एक परिरक्षक के रूप में किया जाता है ? (CTET,Dec-2018)
a) कॉपर सल्फेट b) सोडियम बेंजोएट
c) अमोनियम सल्फेट d) सोडियम क्लोराइड (b)
3) यीस्ट का उपयोग ....... के उत्पादन में किया जाता है | (CTET,Dec-2018)
a) एल्कोहल b) दही
c) चीनी d) साधारण नमक (a)
4) निम्नलिखित में से जीवाणुओं(बैक्टेरिया) द्वारा फैलने वाले रोगों का समूह चुनिए : (CTET,Dec-2016)
a) मलेरिया,पोलियो और मियादी बुखार (टायफॉइड)
b) छोटी माता तानिकाशोथ (मेंनिनजाइतिस) और तपेदिक ( ट्यूबरकुलोसिस)
c) तपेदिक ( ट्यूबरकुलोसिस)न्यूमोनिया और मियादी बुखार (टायफॉइड)
d) छोटी माता, इन्फ्लुएंजा और पोलियो (c)
5) नीचे दिए गए सूची I और सूची II पर विचार कीजिए जिनमें सूची I में सूक्ष्म जीवों के नाम दिए गए है तथा सूची II में उन वर्गों के नाम दिए गए हैं,जिसमें वे सम्बन्धित हैं |
(CTET,Dec-2016)
सूची I सूची II
A. एस्परजिलस I शैवाल
B. लैक्टोबैसिल्स II जीवाणु
C. पैरामेशियम III कवक
D. स्पाइरोगाइरा IV प्रोटोजोआ
V विषाणु
कूट
A B C D
a) III II IV I
b) V III II IV
c) III II IV V
d) I III IV I (a)
6) पोलियों का कारण है : (CTET,Feb-2015)
a) प्रोटोजोआ b) फफूंद
c) विषाणु (वायरस) d) बैक्टीरिया (c)
7) कॉलम –A में वैज्ञानिकों के नाम दिए गए है और कॉलम –B में कुछ खोज दी गई है : (CTET,Feb-2014)
कॉलम –A कॉलम –B
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग I) एंथ्रेक्स जीवाणु
a) एडवर्ड जेनर II) किण्वन
b) लुई पाशचर III) लैक्टोबैसिल्स जीवाणु
c) रॉबर्ट कोच IV) पेनिसिलिन
V) चेचक का टीका
वैज्ञानिकों के नाम का उनकी खोज से सही मिलान है |
A B C D
a) I V V II I
b) I III II IV
c) IV II V III
d) III V II I (a)
8) प्रतिजेविक ..... के उपचार में प्रभावी है - (CTET,June-2011)
a) इन्फ़्लुएजा b) हैपेटाइटिस
c) डेंगू बुखार d) हैजा (d)
9) पेनिसिलिन प्रतिजेविक दवाएं प्राप्त होती है | (UPTET,Nov-2018)
a) जीवाणु से b) फफूंद से
c) शैवाल से d) नील-हरित शैवाल से (b)
10) प्रॉटिस्टा जगत से सम्बन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते है :
(UPTET,Oct-2017)
a) एककोशीय तथा युकैरीयोतिक
b) एककोशीय तथा प्रोकैरियोतिक
c) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोतिक
d) बहुकोशीय तथा युकैरीयोतिक (a)
11) वायरस के कारण पैदा होने वाले रोग है : (UTET Jan-2017)
a) चेचक,रेबीज b) टिटनेस, खसरा
c) मलेरिया,हैजा d) प्लेग,निमोनिया (a)
12) दंत क्षरण का कारण है ; (UTET Jan-2017)
a) इनमेल का कठोरीकरण
b) डैनतीन का कठोरीकरण
c) इनमेल तथा डैनतीन का मृदुकरण
d) दंतप्लाक का विखनिजीकरण (c)
13) HIV मुख्यत: संक्रमित करता है (UPTET,Dec-2016)
a) साइटोटॉकि्सक T- लिम्फोसाइट्स
b) सहायक लिम्फोसाइट्स
c) किलरलिम्फोसाइट्स
d) कोशिका मध्यस्थ T- लिम्फोसाइट्स (b)
14) डाउन सिंड्रोम होता है : (UPTET,Dec-2016)
a) इकीसवे गुणसूत्र की एकसूत्रता
b) इकीसवे गुणसूत्र की त्रिसुत्रता
c) पुरुष में एक अतिरिक्त गुणसूत्र
d) स्त्रियों में एक अतिरिक्त गुणसूत्र (b)
15) निम्नांकित जीवाणुओं में से मानव जाती के लिए लाभकारी है : (REET,Feb-2016)
a) स्ट्रेपटोकोकस c) पेंसिलियम
b) सालमोनेला d) ये सभी (a)
16) एन्टअमीबा हिस्तोलिटीका से होने वाले रोग का नाम है : (UPTET,Feb-2016)
a) मलेरिया b) पेचिश
c) टॉयफाइड d) पीलिया (b)
17) बीमारी फ़ैलाने वाले एजेंट को क्या कहते है ? (UPTET,Feb-2016)
a) सीक्रेटिन b) प्रोलेक्टिन
c) अमाइलेस d) पैथोजेन (d)
18) निम्न में से रोग व करक युग्म में कौनसा विकल्प सही नहीं है ? (UPTET,Nov-2013)
a) आलू का वार्ट रोग-सिंनकाईठ्रियम एण्डोबायोटिकम
b) हैजा-विब्रियो कालेरी
c) पोलियो-कोकसिलिया बनेर्ठी
d) क्षय रोग- माइकोबैक्टेरियम ट्यूबररक्लोसिस (c)
19) जल-जनित रोग क्या है- (UPTET,Nov-2011)
a) डिप्थीरिया b) टिटनेस
c) हेपेटाइटीस d) मलेरिया (c)
20) कॉलेरा रोग होता है | (UPTET,Nov-2011)
a) बैक्टेरिया द्वारा b) वायरस द्वारा
c) कीटो द्वारा d) टोक्सिन द्वारा (a)
21) वायरस जनित रोग है | (RTET,July-2011)
a) पोलियो b) प्लेग
c) कॉलेरा d) टॉयफाईड (a)
22) एड्स बीमारी से प्रभावित होने वाले तंत्र है | (RTET,July-2011)
a) पाचन तन्त्र b) श्वसन तन्त्र
c) केन्द्रीय तंत्रिका तन्त्र d) प्रतिरक्षा तन्त्र (d)
23) दही निर्माण हेतु कौन सूक्ष्म जीवी उत्तरदायी है | (UPTET(I-V)2Feb-2016)
a) एस्प्रजिल्स b) स्ट्रेप्टोकोकस
c) रेट्रोवायरस d) लेक्टोबैसिलस ( d)
24) एककोशीय सूक्ष्म जीव है (UPTET(I-V)2Feb-2016)
a) स्पाईरोगायरा b) विषाणु
c) पैरामेशियम d) हाईड्रा (c)
25) जीवों के व्यवहार का अध्ययनकिया जाता है (UPTET(I-V)27June-2013)
a) इटियोलोजी b) नियोलोजी
c) इथोलोजी d) डेमोलोजी (c)
26) शेन (लाइकेन) है| (UPTET(I-V)27June-2013)
a) परजीवी b) रसायन स्वपोषी
c) अपघटक d) सहजीवी (d)
27) जीवन की मुलभुत इकाई है | (BTET(I-V)2013)
a) ऊतक b) रक्त
c) कोशिका d) प्रोटीन (c)
28) नीचे कुछ जीव दिए गए है
i) यीस्ट ii) खटमल
iii) जोंक iv) अमरबेल
v) शैवाल vi) जूं
vii) छत्रक (मशरूम) viii) लाईकेन
इनमें से परजीवी में वर्गीकृत किये जाने वाले जीव है | (Feb-2014)
a)ii, iii, iv और vi b) ii, iv, v और vii
c)i, ii, vi और vii d) ii, iii, iv और viii (a)
29) निम्नलिखित में से कौन-सा एक अगुहिक जन्तु है ? [UPTET, Feb. 2014]
(a) इकाडूनोडर्म (b) एनीलिडा
(c) आर्थोपोडा (d) प्लेटीहेल्मिन्थिस (d)
30) स्तनियों के कशेरूक में किस प्रकार का सेण्ट्रम होता है ? [UPTET, Feb. 2014]
(a) उभयपट्टित (एम्फीप्लेटॉन) (b) विषमगर्ती (हेटरोसीलस)
(c) अग्रगर्ती (प्रोसीलस) (d) उभयगत्ती (एम्फीसीलस) (a)
31) एक ऐसे पौधे को जिसमें बीजाणु बनते हैं, संवहन ऊतक है, परन्तु पुष्प व बीज नहीं है, किस समूह में वर्णित करेंगे ? [UPTET, Feb. 2014]
(a) शैवाल (c) टेरिडोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा (d) जिम्नोस्पर्म (c)
32) इनमें से कौन-सा वास्तव में मीन नहीं है ? [UPTET, June-2013]
(a) फुफ्फुस मछली (b) रजत मछली
(c) बिल्ली मछली (d) कुत्ता मछली (b)
33) किस वैज्ञानिक ने जन्तुओं की पहचान के लिए तालिका (key) विकसित की थी ?
[UPTET, Dec-2016]
(a) गोथे (b) क्यूवियर
(c) जॉन रे (d) थियोफ्रेस्ट्स (b)
34) नीचे दिए गए युगलों में से कौन-सा युगल लक्षणों कीआनुवांशिकता से संबंधित है ? [July-2013]
(a) क्रोमोसोम (गुणसूत्र) तथा जीन
(b) क्रोमोसोम तथा माइटोकॉण्ड्रिया
(c) कोशिका झिल्ली तथा कोशिका भित्ति
(d) कोशिकाझिल्ली तथा क्लोरोप्लास्ट (हरित लवक) (a)
35) कुछ डायनोसोरों के पर थे, यद्यपि वे उड़ नहीं पाते थे परन्तु पक्षियों के पर होते हैं जो उड़ने में सहायता करते हैं। विकास के सन्दर्भ में इसका अर्थ यह है कि : [Nov. 2012)
(a) सरीसृपों एवं पक्षियों के बीच कोई विकासीय संबंध नहीं है।
(b) दोनों ही जीवों में पर समजात अंग हैं।
(c) सरीसृपों का विकास पक्षियों से हुआ है ।
(d) पक्षियों का विकास सरीसृपों से हुआ है । (b)
36) मनुष्य का कौन-सा अंग अवशेषी अंग होता है ? PTET, Feb. 2014, Feb. 2016]
(a) कर्ण पल्लव पेशियाँ (b) कर्ण पल्लव
(c) क्षुद्रान्त्र (d) दाँत (a)
37) पादपों एवं वृक्षों में पानी ऊपर तक चूषण-कर्षण (खिंचाव) के कारण पहुँचता है। निम्नलिखित में से किस परिघटना के कारण यह चूषण-कर्षण होता है ? [CTET, Sep-2016]
(a) वाष्पोत्सर्जन (b) प्रकाश-संश्लेषण
(c) श्वसन (d) अवशोषण (a)
38) निम्नलिखित में से कौन-सा अदरक का जननांग है ? [CTET, Sep-2016]
(a) जड़ (b) पत्ती
(c) तना (d) बीज (a)
39) नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए
A. पौधे प्रकाश-संश्लेषण के बिना भी कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं।
B. पौधे श्वसन के बिना भी कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं।
C. पौधों के जीवित रहने के लिए प्रकाश-संश्लेषण और श्वसन दोनों ही आवश्यक है।
D. दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण और श्वसन पौधों में होने वाली समक्षणिक (एक ही समय होने वाली) प्रक्रियाएँ हैं
सही कथन हैं [CTET, Sep-2016]
(a) A, B और C (b) A, B और D
(c) B, C और D (d) A, C आरै D (d)
40) बाँस के पौधों की पत्तियों में शिरा-विन्यास तथा जड़ें किस प्रकार की होती हैं ?
[CTET, Sep-2016]
(a) समान्तर शिरा-विन्यास और रेशेदार (झकड़ा) जड़
(b) जालिका रूपी शिरा विन्यास और मूसला जड़
(c) समान्तर शिरा विन्यास और मूसला जड़
(d) जालिका रूपी शिरा विन्यास और रेशेदार (झकड़ा) जड़ (a)
41) निम्नलिखित में से कौन-सा एकल पुष्प नहीं है, वरन् पुष्पो का एक गुच्छा है ?
CTET, Sep-2016)
(a) गुलाब (b) धतूरा
(c) चाइना रोज (गुड़हल) (d) सूर्यमुखी (c)
42) यदि आप किसी घास के पौधे को सावधानीपूर्वक उखाड़कर उसकी जड़ों और पत्तियों का प्रेक्षण करें, तो आप यह पाएँगे कि इसमें : [CTET Sep. 2014
(a) मूसला जड़ें और समान्तर शिरा विन्यास है
(b) मूसला जड़ें और जालिका रूपी शिरा विन्यास है।
(c) रेशेदार जड़ें और जालिका रूपी शिरा विन्यास है
(d) रेशेदार जड़ें और समान्तर शिरा विन्यास है। (d)
43) नीचे दिए गए कौन-से पद किसी पुष्प के मादा भाग को संघटित करते हैं ?
СТЕТ July-2013]
(a) वर्तिकाग्र. अण्डाशय एवं पुंकेसर
(b) वर्तिकाग्र, अण्डाशय एवं वर्तिका
(c) पुंकेसर, अण्डाशय एवं वर्तिका I
(d) पुंकेसर, पंखुड़ियाँ एवं बाह्यदल (b)
44) निम्नलिखित में से कौन-से कथन प्रकाश-संश्लेषण के संदर्भ में सत्य है ?
1. इस प्रक्रिया में सौर ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है
2. प्रकाश-संश्लेषण में P, तथा H,O का उपयोग किया जाता है
3. प्रकाश-संश्लेषण में CO, मुक्त होती है तथा O, उपभुक्त होती है
4. प्रकाश-संश्लेषण में 0, मुक्त होती है तथा कार्बन मोनो ऑक्साइड उपभुक्त होती है
कूट : [CTET Nov. 2012]
(a) 3 व 4 (b)। व 4
(c)1 व 2 (d) 2 व 3 (c)
45) निम्नलिखित में से कौन-से शब्द समूह को राइजोबियम के साथ सही रूप से पहचाना जा सकता है [CTETJan. 2012]
(a) फलीदार पादपों की जड़ें, परजीवी, विलयशील नाइट्रोजन यौगिक
(b) फलीदार पादप, सहजीवी, तने की ग्रन्थि
(c) जड़ों की ग्रन्थियाँ, घटपर्णी, नाइट्रोजन की कमी वाली मृदा
(d) नाइट्रोजन स्थिरीकरण, जड़ों की ग्रन्थियाँ, फलीदार पादप (d)
46) मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है [CTETJune. 2011]
(a) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
(b) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
(c) लवण मृदोभिद (हैलोफाइट) में
(d) मरुस्थलीय पौधों (मरूद्भिद) (a)
47) निम्नलिखित खाने-योग्य पौधों पर विचार कीजिए :
1. केला
2. बैंगन
3. भिण्डी
4. कहू (काशीफल)
इनमें से पौधों का ऐसा युग्म चुनिए जिनमें दो या दो से अधिक खाने योग्य भाग होते हैं :
[CTET Feb. 2015]
(a) 3 और 4 (b)2 और 3
(c)1 और 4 (d)1 और 2 (c)
48) हरे पौधे दिन के समय कार्बन- डाइ- ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि : [CTETJune-2011]
(a) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
(b) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
(c) दिन में प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है
(d) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते (c)
49) अदरक रूपान्तरण है: [UPTET, Nov-2018]
(a) तने का (b) जड़ का
(c) पत्ती का (d) फल का (a)
50) वास्तविक फल उत्पन्न होते हैं [UPTET, Nov-2018]
(a) अंडाशय से (b) थैलेमस से
(c) पंखुड़ी से (d) बाह्यदल से (a)
0 Comments
Thanku We will Contact you Back Soon